Haryana के करनाल से यमुनानगर तक बनाई जाएगी नई रेल पटरी, फ्रेट कॉरिडोर से जोड़े ये जिले जाएँगे

punjabkesari.in Wednesday, Aug 16, 2023 - 12:54 PM (IST)

यमुनानगर/करनाल:  मुख्यमंत्री शनिवार को यमुनानगर जिला के गांव अलाहर के राजकीय स्कूल में जनसंवाद कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याएं सुनने के बाद उनसे बातचीत कर रहे थे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ग्रामीणों से बातचीत करते हुए बताया कि सरकार की योजना है कि करनाल से यमुनानगर तक नई रेलवे लाईन बिछाई जाएगी। इस योजना को रेल मंत्रालय के माध्यम से जल्द अमलीजामा पहनाया जाएगा। इस नई रेल लाईन की योजना से गाँव अलाहर के लोगों को भी फायदा होगा।

उन्होने बताया कि गांव अलाहर के विकास पर सरकार की तरफ से लगभग 7 करोड़ रुपए का बजट खर्च किया गया है और गांव की जनता के लिए सरकार पंचायती राज विभाग को हर साल 80 लाख रुपए विकास कार्यों के लिए देगी। मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों की सभी मांगों को पूरा करने का वादा करते हुए कहा कि यमुना नहर का मार्ग पक्का किया जाएगा, पिछड़ा वर्ग चौपाल की मरम्मत की जाएगी और करतारपुर तक सड़क की मरम्मत की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static