Haryana के इन गांवों से होकर गुजरेगा नया रिंग रोड, लोगों की चमकेगी किस्मत

punjabkesari.in Tuesday, Sep 23, 2025 - 04:01 PM (IST)

डेस्कः हरियाणा के रहने वालों के लिए खुशी की खबर सामने आई है। राज्य के जिले हिसार में आए दिन लोगों को ट्रैफिक जाम की परेशानी का सामना करना पड़ता था। इससे राहत दिलाने के लिए सरकार ने कदम उठा लिया है। जिले में 4 किलोमीटर लंबा रिंग रोड बनाया जाएगा। इसे बनाने के लिए लगभग 3 हजार करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसकी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार करके भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने मंजूरी के लिए मुख्यालय भेज दी है। 

रिंग रोड देवा गांव से शुरू होकर NH-52 पर तलवंडी राणा के पास समाप्त होगा। इसके कारण 6 गांवों की जमीनों के रेटों में बढ़ोतरी होगी। वहीं, इस रूट से जुड़े गांवों को नेशनल हाईवे-9 और 52 से सीधा कनेक्शन मिलेगा, जिससे क्षेत्रीय विकास को भी बल मिलेगा।

इन गांवों से होकर गुजरेगा रिंग रोड

  • कैमरी
  • भगाना
  • लाडवा
  • मैय्यड़
  • खरड़
  • नियाणा
  • मिर्जापुर
  • धांसू

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static