अंबाला में फायरिंग मामले में आया नया मोड़, हुआ ये बड़ा खुलासा
punjabkesari.in Friday, Apr 04, 2025 - 03:51 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : हरियाणा के अंबाला में वीरवार की शाम हुई फायरिंग के मामले में अब नया खुलासा हुआ है। कल तक पुलिस जिस मामले को फायरिंग से जुड़ा मामला समझ रही थी उस मामले में अब नया मोड़ आ गया है।
दरअसल जिस विशु नाम के व्यक्ति को गोली लगी है। वह खुद अपने असलहे का ट्रायल करने गया था और गोली गलती से विशु को ही जा लगी। जब अंबाला कैंट के आलू गोदाम निवासी विशु को गोली लगने की खबर सामने आई तो एसएचओ से लेकर डीएसपी तक घटना स्थल पर पहुंचे। लेकिन कोई सुरांग हाथ नहीं लगा। अब पूरे मामले की जांच के बाद पुलिस के सामने सच्चाई आई है।
जमानत पर जेल से आया था बाहर
अंबाला कैंट के डीएसपी रमेश कुमार की मानें तो विशु नाम का व्यक्ति पहले ही 360 के मामले में जमानत पर जेल से बाहर आया हुआ था और वह अपने साथियों के साथ चंद्रपुर की सुनसान जगह पर गया था। जहां वह अपने असले से छेड़छाड़ कर रहा था कि अचानक उससे गोली चल गई और गोली उसके प्राइवेट पार्ट पर जा लगी। रमेश कुमार ने बताया कि इस मामले में युवक के बयान दर्ज करके एफआईआर दर्ज कर दी गई है। युवक के अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उसे गिरफ्तार भी किया जाएगा।
वहीं विशु ने कहानी रचते हुए कहा था कि उसके ऊपर हमला एक ग्रुप ने करवाया था। वो तीन लोग थे और फायरिंग कर भाग गए। लेकिन पुलिस जांच में सामने आया कि विशु ने यह कहानी अपने दोस्त को बचाने के लिए गढ़ी थी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)