Sonipat: झाड़ियों से आ रही थी मासूम के रोने की आवाज, राहगीरों ने देखा तो रह गए दंग...

punjabkesari.in Saturday, Oct 04, 2025 - 12:19 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत के राई औद्योगिक क्षेत्र में इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। रूढ़े बाबा की मढी के पास झाड़ियों में नवजात बच्ची बेसहारा हालत में मिली है। मासूम की रोने की आवाज सुनकर राहगीर ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को नागरिक अस्पताल सोनीपत भिजवाया। अस्पताल में डॉक्टरों की टीम बच्ची की स्वास्थ्य जांच कर रही है। फिलहाल बच्ची सुरक्षित बताई जा रही है।

राई थाना पुलिस को सूचना मिली कि रूढ़े बाबा की मढ़ी के पास नवजात बच्ची पड़ी है। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। आसपास पता करने पर बच्ची के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी। डॉक्टरों ने नवजात को विशेष नवजात शिशु इकाई (एसएनसीयू) में भर्ती किया है, जहां फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। मासूम को इस हालत में छोड़ जाना मानवता को शर्मसार कर देने वाला कृत्य है। पुलिस आसपास के इलाके की छानबीन कर रही है और बच्ची के माता-पिता की तलाश में जुट गई है।

डायल 112 पर तैनात कांस्टेबल राजेश ने बताया कि ऐसा लगता है कि बच्ची का जन्म रात को हुआ और उसके तुरंत बाद ही जन्म देने वाली मां ने या परिजनों ने उसे झाड़ियों में फेंक दिया, जिसके बाद फेंकने वाले फरार हो गए। उन्होंने कहा कि जांच की जा रही है।

समाज में इस तरह की घटनाएं न केवल इंसानियत को आहत करती हैं, बल्कि यह भी सवाल खड़ा करती हैं कि आखिर क्यों मासूमों को जन्म के साथ ही जिंदगी और मौत की जंग में धकेल दिया जाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static