मानवता शर्मसार: झाड़ियों में मिला नवजात का शव, पुलिस बोली- 1 से 2 दिन पहले हुई डिलीवरी
punjabkesari.in Thursday, Dec 19, 2024 - 07:38 AM (IST)
जींद : पटियाला चौक के पास हांसी रोड रेलवे लाइन के पास झाड़ियों में एक नवजात बच्ची का शव मिला है। जिसकी सूचना रेलवे पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे घटनास्थल का जायजा लेने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है तथा वीरवार को शव का पोस्टमार्टम होगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बच्ची की मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।
इस मामले में पुलिस का कहना है कि बच्ची किसकी है और कौन यहां फैंक कर गया है। इसके बारे में अभी कुछ भी जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस ने आशंका जताई है कि एक-दो दिन पहले ही डिलीवरी हुई है। जिसको लेकर पूरे जिले के अस्पतालों का रिकॉर्ड भी खंगाला जाएगा। इसके अलावा सी.सी.टी.वी. कैमरों को भी खंगाला जा रहा है। बुधवार शाम को हांसी रोड के नजदीक रेलवे लाइन पर किसी ने कपड़े में लिपटे बच्ची के शव को देखा है तभी उन्हें सूचना मिली। उसके बाद पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी।
हालांकि घटनास्थल पर राजकीय रेलवे पुलिस के थाना प्रभारी नरेश कुमार खुद मौके पर पहुंचे और बारीकी से घटनास्थल का मुआयना किया। मुआयने दौरान मौके से मिला शव बच्ची का मिला। इस मामले में अज्ञात महिला पर केस दर्ज कर लिया गया है तथा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)