10 हजार रुपये देकर बेरोजगार को बनाया न्यूज चैनल का पत्रकार

punjabkesari.in Friday, May 11, 2018 - 02:56 PM (IST)

पलवल(दिनेश कुमार):  पलवल में आए दिन लोगों के साथ अलग-अलग तरीकों से ठगी के मामले सामने आ रहे है। ताजा मामला नकली पत्रकार बनकर एक युवक से 10 हजार रूपये की ठगी करने का सामने आया है। पुलिस ने मौके से आरोपी फर्जी पत्रकार को गिरफ्तार कर लिया है। 

कैंप थाना प्रभारी अश्वनी ने बताया कि गांव कमरावली निवासी सतपाल ने पुलिस को दी शिकायत में कहा ‌है कि तीन मई को गांव बहरौला निवासी वीरपाल से उसकी मुलाकात हुई। वीरपाल ने अपने आपको एक चैनल का मीडिया प्रभारी बताया। वीरपाल ने उसको पत्रकार बनाने की बात कही और सिक्योरटी के नाम पर 10 हजार रूपये की मांग की। 
PunjabKesari
पीडित सतपाल ने अपने कुछ साथियों से इस बारे में चर्चा की। उसके सभी साथियों ने सतपाल को सर्तकता बरतने का सुझाव दिया। जिसके बाद सतपाल पुलिस को मामले की सूचना देकर तय समय पर वीरपाल को पैसे देने के लिए बस स्टैंड स्थित एक दुकान पर पहुंचा। जंहा पर पुलिस ने मौके से वीरपाल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से एक फोन भी बरामद किया है और मामले की जांच कर रही है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static