कांग्रेस-भाजपा ने बल्लेबाज उतारे, इनैलो, जजपा, ‘आप’, शिअद, हलोपा ने नहीं खोले पत्ते

punjabkesari.in Monday, Apr 08, 2019 - 11:27 AM (IST)

सिरसा (स.ह.): 17.63 लाख मतदाता व 1911 बूथ एवं 630 से अधिक गांव वाले सिरसा संसदीय क्षेत्र में सियासी पिच पर अब बल्लेबाज उतरने लगे हैं। कांग्रेस ने जहां हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डा. अशोक तंवर पर दांव खेला है, वहीं भाजपा ने सुनीता दुग्गल को मैदान में उतारा है। इनैलो व जजपा ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं, जबकि आम आदमी पार्टी अभी गठबंधन की गांठों में उलझी हुई है। शिरोमणि अकाली दल ने सिरसा से चुनाव लडऩे का तो ऐलान किया है, पर अभी उम्मीदवार का नाम फाइनल नहीं किया है।

सिरसा की सियासी पिच पर अब इस बार पूर्व मंत्री गोपाल कांडा ने भी उम्मीदवार खड़ा करने का ऐलान कर दिया है। ऐसे में यहां पर इस बार सियासी जंग दिलचस्प हो सकती है। सिरसा संसदीय सीट पर साल 1967 से लेकर 2014 तक 13 सामान्य चुनाव हुए, जिनमें 8 बार कांग्रेस को जीत मिली जबकि 5 बार लोकदल को। 1988 में हुए उपचुनाव में लोकदल के हेतराम विजयी हुए थे। सिरसा में सर्वाधिक 4 बार कांग्रेस से दलबीर सिंह सांसद रहे। 2-2 बार कुमारी शैलजा व डा. सुशील इंदौरा सांसद बने।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static