टोहाना पहुंचे NIA के प्रमुख योगेश चंद्र मोदी, शनिदेव मंदिर में की पूजा अर्चना

punjabkesari.in Saturday, Mar 13, 2021 - 08:47 PM (IST)

टोहाना (सुशील): रतिया रोड स्थित शनिदेव मंदिर परिसर में शनि अमावस्या पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें देश की नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) के प्रमुख योगेश चंद्र मोदी व पूर्व डीजीपी हरियाणा यशपाल सिंगल ने परिवार सहित पहुंचकर पूजा अर्चना की। इस दौरान पंडित राजेंद्र मिश्रा ने विधि विधान से पूजा को पूर्ण करवाया।

शनि अमावस्या के चलते पूरा दिन मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। मंदिर प्रधान अशोक सिंघल ने बताया कि शनि अमावस्या के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में केक काटकर जयंती मनाई गई तथा विधि विधान से शनिदेव की पूजा की गई। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 पालना की गई तथा लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने वाले भी जागरूक किया गया। राष्ट्रीय जांच एजेंसी के प्रमुख के टोहाना दौरे के चलते शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस नजर आई। 
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Related News

static