लॉरेंस बिश्वनोई व काला जठेड़ी समेत 14 गैंगस्टरों को NIA ने घोषित किया आतंकी

punjabkesari.in Tuesday, Jun 13, 2023 - 02:41 PM (IST)

दिल्ली (कमल कंसल) : दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में नेशनल इनवेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) ने चार्जशीट दायर कर लॉरेंश बिश्नोई और काला जठेड़ी समेत कुल 14 गैंगस्टरों को आरोपी बनाया है। इन सभी 14 आरोपियों पर आतंकी संगठनों से रिश्ता रखने का आरोप है। इनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए जांच एजेंसी एनआईए ने इनका नाम आतंकी सूची में डाला है।

आरोप पत्र दाखिल करने के साथ ही एनआईए ने आरोपी गैंगस्टर के परिजनों की भूमिका की भी जांच में जुट गई है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई सहित अन्य आरोपियों पर यूएपीए की अलग-अलग धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं। 

NIA ने इन्हें घोषित किया आतंकी

1. लॉरेंस बिश्नोई

2. काला जठेड़ी

3. जगदीप सिंह उर्फ जग्गू

4. सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ (कनाडा निवासी)

5. सचिन थपन उर्फ सचिन विश्नोई

6. अनमोल विश्नोई उर्फ भानू

7. विक्रमजीत उर्फ विक्रम बराड़

8. वीरेंद्र प्रताप उर्फ काला राणा

9. जोगिंदर सिंह

10. राजेश कुमार उर्फ राजू मोटा

11. राजू बसोड़ी

12. अनिल चिप्पी

13. नरेश यादव

14. शाहबाज अंसारी

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Saurabh Pal

Related News

static