हैंड ग्रेनेड के मामले में जांच के लिए पहुंची एनआईए, आईबी...गैंगस्टरों की भूमिका की भी जांच शुरू
punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 08:39 AM (IST)

पिहोवा (कुरुक्षेत्र): पिहोवा में हैंड ग्रेनेड और पांच कारतूस के साथ पकड़े गए गुरविंदर और संदीप के पाकिस्तान के साथ संबंधों के संकेत मिलने के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए), इटेलीजेंस ब्यूरो (आईबी) व पंजाब पुलिस की टीमें बुधवार को कुरुक्षेत्र पहुंच गईं।
तीनों टीमों ने अलग-अलग पुलिस अधिकारियों से जानकारी ली और आरोपियों से पूछताछ की। ये टीमें देर शाम तक सीआईए के साथ मिलकर काबू बदमाशों से सुराग जुटाती रही। इन दोनों युवकों को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था। दोनों किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे।
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि ये हँड ग्रेनेड पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए भारत भेजा गया था। फिलहाल पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है और इस मामले में पुलिस कुछ भी खुलकर स्पष्ट नहीं कर रही। जांच टीमें इस मामले में खालिस्तानी आतंकी संगठनों के कनेक्शन की भी जांच कर रही है। क्योंकि हाल ही में चंडीगढ़ और पंजाब में हुए ग्रेनेड हमलों में खालिस्तानी संगठनों का नाम सामने आया था।
सीआईए टू प्रभारी मोहन लाल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया कि ये बदमाश मंगलवार रात को ही किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते थे। इनको पटियाला से ही किसी ने ग्रेनेड उपलब्ध करवाया था और इसके बाद ये पिहोवा होते हुए कुरुक्षेत्र के लिए निकल गए थे। दोनों को गिरफ्तारी के बाद बुधवार को अदालत में पेश कर पुलिस ने सात दिन के रिमांड पर लिया है।
सीआईए टू प्रभारी के मुताबिक पुलिस ने विदेश में बैठे गैंगस्टरों की भूमिका की भी जांच शुरू कर दी है। एनआईए व आईबी की टीम भी जांच के लिए पहुंची है। बदमाशों ने शुरुआती पूछताछ में बताया था कि वे यहां पर किसी से हथियार लेने के लिए रुके हुए थे। विदेश से काट्स एप पर कॉल आनी थी जिस पर वारदात का स्थान व समय बताया जाना था। पुलिस सूत्रों के अनुसार बदमाशों से पूछताछ में पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हथियारों की तस्करी के संकेत मिले हैं जो चंडीगढ़ ग्रेनेड अटैक से मिलते-जुलते हैं। पुलिस के ग्रेनेड तस्करी करने वालों का हरियाणा बॉर्डर पर एक नेटवर्क सक्रिय है। संवाद