निकिता हत्याकांड : आरोपी रेहान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

punjabkesari.in Friday, Oct 30, 2020 - 07:56 PM (IST)

फरीदाबाद (ब्यूरो): निकिता हत्याकांड के आरोपी रेहान की आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सेशन कोर्ट में पेशी हुई। कोर्ट ने सुनवाई के बाद आरोपी रेहान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है। बता दें कि दिन-दहाड़े हुई छात्रा की हत्या के मामले में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें दो आरोपी तौसीफ और रेहान को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया था, वहीं तीसरे आरोपी अजरू को गुरुवार को गिरफ्तार किया। 

हत्याकांड के मुख्य आरोपी तौसीफ और अजरू को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है, वहीं आज तौसीफ के साथ रेहान को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट की सुनवाई दोपहर 1 बजे शुरू हुई, जिसके बाद कोर्ट ने रेहान को भी 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। 

बता दें कि इस मामले में पुलिस तेजी से जांच कर रही है। पहले पुलिस ने 24 घंटे के अंदर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया था वहीं इस मामले में शामिल अन्य लोगों की धरपकड़ के लिए भी दर्जनों जगह छापेमारी के बाद पुलिस ने तीसरे आरोपी अजरू को भी गुरुवार को दबोच लिया था। अजरू ने इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी तौसीफ को हथियार मुहैया कराए थे। हत्याकांड के बाद लोगों के रोष को देखते हुए के फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने का फैसला लिया गया है। 

Shivam

Related News

अंबाला पुलिस ने AAP नेता को प्रिवेंशन एक्ट तहत किया गिरफ्तार, कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा

प्रधानमंत्री मोदी 14 सितंबर आएंगे हरियाणा, धर्मनगरी कुरुक्षेत्र से करेंगे चुनावी शंखनाद

रुपेश हत्याकांड में दो आरोपी गिरफ्तार, डेढ़ माह पहले हुई कहासुनी की रंजिश में दिया था वारदात को अंजाम

मुश्किल में सुनीता दुग्गल...लक्ष्मण नापा ने भेजा मानहानि का नोटिस, 15 दिन के अंदर मांफी मांगने चेतावनी दी

बृजेश हत्याकांड : मां ने किया बड़ा खुलासा, बताया क्यों उतारा गया बेटे को मौत के घाट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 सितंबर को कुरूक्षेत्र से चुनावी अभियान का शंखनाद करेंगे : पंडित मोहन लाल बड़ौली

अवैध संबंधों का विरोध करने पर पति ने पत्नी को पीटकर निकाला घर से बाहर, 14 साल पहले हुई शादी

रुपयों के विवाद में युवती की होटल में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

अजब-गजबः बिजली निगम ने 44.31 करोड़ का भेजा बिल, उपभोक्ता के उड़े होश

हिसार में भाजपा को एक और झटका, नगर पालिक चेयरमैन ने रमेश बैटरीवाला ने बड़ौली को भेजा इस्तीफा