17 दिन पहले घर से निकले प्रॉपर्टी डीलर का नहीं लग रहा सुराग, 2 दिन होती रही थी बात, अब फोन आ रहा बंद
punjabkesari.in Monday, Jul 11, 2022 - 08:30 AM (IST)

पानीपत : पानीपत जिले के गांव उग्राखेड़ी से प्रॉपर्टी डीलर घर से चला गया था। उसे गए हुए 17 दिन हो गए, लेकिन अब उनका कोई पता नहीं लग रहा।
शिकायतकर्ता योगेश ने बताया कि वह गांव उग्राखेड़ी का रहने वाला है। उसके पिता संजीत कुमार 24 जून को घर से कुछ ही देर में आने की बात कह कर गए थे। उनसे 25 व 26 जून तक बात होती रही। उन्होंने कहा कि वह बाहर गए हुए है थोड़े दिनों में वापस आ जाएगें। इसके बाद उनका मोबाइल बंद आया। तब से परिजनों की उनसे कोई बात नहीं हुई। जिसकी तलाश में परिजनों ने कई जगहों पर तलाश की। लेकिन कोई पता नहीं चला। पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर की गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है।
वहीं मामला दर्ज होने के बाद निकाली गई मोबाइल फोन की लास्ट लोकेशन करनाल के बड़ा गांव की निकली। परिजन गांव में गए, मगर पता नहीं लगा। प्रॉपर्टी डीलर के बेटे है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)