जींद में जिला परिषद चेयरपर्सन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, 25 में से 18 पार्षदों ने डीसी को सौंपा ज्ञापन
punjabkesari.in Monday, Dec 02, 2024 - 07:47 PM (IST)
जींद (अमनदीप पिलानिया) : जींद जिला परिषद की चेयरपर्सन मनीषा रंधावा को चेयरपर्सन की कुर्सी पर खतरा मंडराता नजर आ रहा है। क्योंकि सोमवार को मनीषा रंधावा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के लिए 18 जिला पार्षदों ने डीसी मोहम्मद इमरान रजा को ज्ञापन सौंपा है। चेयरपर्सन सहित कुल 25 पार्षद हैं।
बता दें कि मनीषा रंधावा जजपा के समर्थन से चेयरपर्सन बनी थी। हालांकि विधानसभा चुनाव से पहले उनके पति कुलदीप रंधावा जजपा छोड़कर कांग्रेस में चले गए थे। मनीषा रंधावा को अपनी कुर्सी बचाने के लिए कम से कम 9 जिला पार्षदों के समर्थन की दरकार रहेगी। इस पर मनीषा रंधावा ने कहा कि वह विरोधियों की बगावत से मजबूती से निपटेंगी। वहीं डीसी ने कहा कि 18 जिला पार्षदों की तरफ से अविश्वास प्रस्ताव के लिए पत्र मिला है। जिस पर उपयुक्त कार्रवाई की जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)