नियम 134ए में फर्जी दस्तावेजों से दाखिला लेने वालों की खैर नहीं

punjabkesari.in Sunday, Dec 22, 2019 - 11:15 AM (IST)

डेस्कः मौलिक शिक्षा निदेशालय ने जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर निजी स्कूलों में नियम 134ए तहत बच्चों को दाखिला दिलवाने वालों के दस्तावेजों की जांच के आदेश दिए हैं। स्वास्थ्य शिक्षा सहयोग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बृजपाल परमार ने नियम तहत गरीब बच्चों के दाखिला दौरान अनियमितताएं बरते जाने संबंधी शिकायतें दी थी।

निदेशालय द्वारा वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2019-20 के दौरान आॢथक पिछड़ेपन तहत आने वाले अभिभावकों के करीब सवा लाख बच्चों को दाखिला दिया हुआ है। प्रदेशभर में करीब पौने 3 लाख वैकेंसी थी,लेकिन सभी सीटों पर गरीब बच्चों के दाखिले नहीं हो पाए थे। संगठन के समक्ष कई शिकायतें आईं जिसके बाद निदेशालय को शिकायतें भेजकर अवगत करवाया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static