यौन उत्पीड़न मामले में बृजभूषण शरण सिंह को नहीं कोई राहत, पुलिस ने किया सांसद की अर्जी का विरोध

punjabkesari.in Saturday, Jun 01, 2024 - 05:17 PM (IST)

दिल्ली (कमल कंसल): यौन उत्पीड़न मामले में भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को राहत मिलती नहीं दिख रही। शनिवार को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में मामले की सुनवाई हुई। सुनवाई में पुलिस ने उनकी अर्जी का विरोध किया। दिल्ली पुलिस ने कहा कि बृजभूषण दस्तावेज तलब करने की आड़ में वो दोबारा जांच की मांग कर रहे हैं, जिसका आदेश नहीं दिया जा सकता।

बृजभूषण के वकील ने पहलवानों की यात्रा और सीडीआर समेत अन्य दस्तावेज व दोबारा जांच के लिए कोर्ट में आवेदन दिया है। जिस पर सुनवाई के दौरान पुलिस ने ये कहते हुए बृजभूषण शरण सिंह की अर्जी का विरोध किया है कि दस्तावेज तलब करने की आड़ में वो दोबारा जांच की मांग कर रहे हैं। यह निर्देश नहीं दिए जा सकते। फिलहाल, कोर्ट ने 2 जुलाई तक के लिए मामले को स्थगित कर दिया है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Nitish Jamwal

Related News

static