यमुनानगर के गुंदयानी गांव में नहीं होगा सरपंच का चुनाव, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
punjabkesari.in Tuesday, Nov 01, 2022 - 12:35 PM (IST)

यमुनानगर(सुमित): पंचायती राज चुनाव के पहले चरण में प्रदेश के 9 जिलों में पंच-सरपंच चुनने के लिए 2 नवंबर को मतदान होगा। वहीं यमुनानगर के गांव गुंदयानी में सरपंच के चुनाव के लिए वोटिंग नहीं हो पाएगी। दरअसल इस बार गांव में सरपंच पद की सीट बीसी-ए वर्ग के लिए आरक्षित की गई है, लेकिन गांव में एक भी बीसी-ए का परिवार नहीं है। इसके चलते गांव में सरपंच का पद फिलहाल खाली रह जाएगा। इसे लेकर गांव वासियों में भी भारी रोष है। ग्रामीणों ने संबंधित अधिकारियों पर ड्रा निकालने के दौरान लापरवाही करने का आरोप लगाया है।
अधिकारियों की लापरवाही के चलते गांव वालों में है रोष
ग्रामीणों का कहना है कि गांव में बीसी-ए वर्ग की एक भी वोट नहीं है। इसके बावजूद लापरवाह अधिकारियों ने गांव को बीसीए के लिए आरक्षित कर दिया। उन्होंने कहा कि जनगणना सही से नहीं हुई हुई है। इसी के चलते गाव में सरपंच के लिए वोटिंग नहीं हो पाएगी। गांव वालों का कहना है कि करीब पौने 7 साल के बाद गांव के लिए सरपंच चुनने का मौका आया था, लेकिन फिर भी उनके गांव को सरपंच नहीं मिल पाएंगे। हालांकि इसे लेकर अधिकारी क्या कदम उठाते हैं, यह तो आने वाले समय में ही पता चलेगा। फिलहाल ग्रामीणों को केवल पंच का चुनाव कर ही संतोष करना पड़ेगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)