पंचायत उपचुनाव के लिए 24 मई से होगा नामांकन, 30 मई अंतिम तिथि : जिला निर्वाचन अधिकारी*

punjabkesari.in Tuesday, May 20, 2025 - 03:23 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला की 17 पंचायतों में उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 24 मई से शुरू होकर 30 मई तक जारी रहेगी (25 मई रविवार व 29 मई राजपत्रित अवकाश को छोड़कर)। इच्छुक प्रत्याशी उक्त अवधि में प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक अपना नामांकन भर सकेंगे। 

 गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram/ पर टच करें।

 

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी अजय कुमार ने बताया कि जिला में आगामी पंचायत उपचुनावों के सफल एवं सुचारू संचालन हेतु संबंधित क्षेत्रों में रिटर्निंग अधिकारियों (आरओ) एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों (एआरओ) की नियुक्ति कर दी गई है। इन अधिकारियों को निर्वाचन प्रक्रिया के सभी चरणों की निगरानी, नामांकन पत्रों की जांच, मतगणना तथा परिणाम घोषणा तक की संपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। नियुक्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे आयोग द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के उपरान्त जो प्रत्याशी अपना नामांकन वापिस लेना चाहते हैं वे 2 जून को दोपहर 3 बजे तक निर्धारित प्रक्रिया के तहत अपने संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को सूचित कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अंतिम सूची में शामिल बचे हुए प्रत्याशियों को इसी दिन दोपहर 3 बजे के बाद चुनाव चिन्ह अलॉट किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिला में निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने हेतु प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं।

 

पंचायतवार रिटर्निंग अधिकारी (आरओ) एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी (एआरओ)  की सूची

जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार द्वारा जारी आदेशों में पटौदी ब्लॉक के गांव मंगवाकी में वार्ड नंबर एक के लिए मुकेश कुमार पीजीटी हिंदी आरओ तथा अभय सिंह जेबीटी को सहायक आरओ नियुक्त किया गया है। गांव पलासोली में सरपंच उपचुनाव के लिए जसबीर पीजीटी हिस्ट्री को आरओ तथा संतराम जेबीटी को एआरओ एवं अशोक कुमार जेबीटी को रिजर्व एआरओ लगाया गया है। बाराहेड़ी रेहनवा में सरपंच पद के लिए नरेंद्र कादयान पीजीटी फिजिक्स को आरओ व जेबीटी भूपेंद्र को वार्ड एक से सात के लिए एआरओ व रामभगत को रिजर्व एआरओ लगाया गया है। 

 

इसी प्रकार फर्रुखनगर ब्लॉक में ग्राम पंचायत राजूपुर के पंच पद के लिए वार्ड संख्या 1,2 व 4 के लिए पीजीटी बलवान को आरओ व नरेंद्र कादयान पीजीटी फिजिक्स को आरओ व जेबीटी सुरेंद्र, आंनद कुमार तथा सोमबीर को एआरओ नियुक्त किया गया है। ग्राम पंचायत सिवाड़ी में पंच पद के लिए वार्ड संख्या 1 व 3 के लिए पीजीटी इंग्लिश भूपेंद्र पंवार को आरओ तथा जेबीटी नरेश कुमार व सुरेंद्र शर्मा को एआरओ की जिम्मेदारी दी गई है। ग्राम पंचायत पातली में वार्ड संख्या 8 ने पंच के चुनाव के लिए पीजीटी इंग्लिश इंद्रपाल सिंह तथा जेबीटी अजय सिंह सुहाग को आरओ व एआरओ लगाया गया है। ग्राम पंचायत झांझरोला खेड़ा में वार्ड नम्बर 2 में पंच के चुनाव के लिए पीजीटी इकॉनमिक्स वीरेंद्र कुमार को आरओ तथा जेबीटी प्रदीप को एआरओ बनाया गया है। सैदपुर मोहम्मदपुर में वार्ड नम्बर 8 में पंच के चुनाव के लिए पीजीटी इंग्लिश रमेश कुमार व जेबीटी प्रवीण कुमार को आरओ व एआरओ नियुक्त किया गया है। मुसेदपुर में वार्ड नंबर 1 में उपचुनाव के लिए पीजीटी हिंदी विरेन्द्र सिंह व टीजीटी अजित सिंह को एआरओ लगाया गया है। 

 

सोहना ब्लॉक में बादशाहपुर ठेठर में वार्ड संख्या 3 में पंच पद के उपचुनाव के लिए पीजीटी जिओ दिनेश कुमार को आरओ तथा टीजीटी मैथ्स सुरेंद्र कुमार को एआरओ नियुक्त किया गया है। बिल्हाका में वार्ड संख्या 6 के लिए पीजीटी फिजिकल एजुकेशन नरेश कुमार तथा टीजीटी हिंदी कृष्ण कुमार को आरओ व एआरओ लगाया गया है। खुटपूरी में वार्ड संख्या 7 में पीजीटी इंग्लिश जय पाल यादव को आरओ व टीजीटी मैथ्स करण पाल को एआरओ की जिम्मेदारी दी गयी है। महेंद्र वाडा में वार्ड संख्या 3 में पीजीटी इकॉनमिक्स नीलकुमार व टीजीटी एसएसटी लक्ष्मीनारायण को एआरओ लगाया गया है। रानीका सिंघोला में सरपंच तथा वार्ड संख्या 6 में उपचुनाव के लिए पीजीटी जिओ लीलाराम तथा टीजीटी फिजिकल एजुकेशन विजेंद्र सिंह को आरओ व एआरओ की जिम्मेदारी दी गयी है। यहां टीजीटी मैथ्स राजेन्द्र रिजर्व एआरओ की भूमिका में रहेंगे। इसी प्रकार रिठोज में वार्ड संख्या 14 के लिए पीजीटी केमिस्ट्री सतीश व टीजीटी संस्कृत घनश्याम को आरओ व एआरओ लगाया गया है। बाइखेड़ा में सरपंच उपचुनाव के लिए पीजीटी फिजिकल एजुकेशन विकास यादव आरओ व टीजीटी अनिल कुमार एआरओ तथा टीजीटी मैथ्स विजय कुमार रिजर्व एआरओ की भूमिका में रहेंगे। नुनेरा में सरपंच पद के लिए पीजीटी इंग्लिश सतीश व टीजीटी इंग्लिश मुकेश कुमार तथा टीजीटी मैथ्स राजेश कुमार को एआरओ व रिजर्व एआरओ नियुक्त किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static