अवैध निर्माण को लेकर 72 को नोटिस जारी
punjabkesari.in Monday, Apr 21, 2025 - 09:04 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर जीएमडीए की प्रवर्तन शाखा ने व्यापक अभियान चलाया। जिसमें सेक्टर-47, 49 , 50 , 51 व 57 जैसे क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए 72 लोगों को नोटिस जारी किया है। ये सभी जीएमडीए की मास्टर रोड पर अवैध कब्जा व निर्माण किए हुए थे।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
यह अभियान डीटीपी जीएमडीए, आर.एस. बाठ के नेतृत्व में सोहना रोड से मेफील्ड गार्डन तक 2.3 किलोमीटर के हिस्से व गोल्फ कोर्स रोड पर बानी स्क्वायर से गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड तक फैले एसपीआर के 2.3 किलोमीटर के हिस्से का दौरा किया। जीएमडीए की 30 मीटर की रोड पर खोखे, टिन शेड, नर्सरी, निर्माण सामग्री आदि की दुकानें जैसे अनधिकृत अस्थायी ढांचे विकसित करने वाले मालिकों को कुल 48 नोटिस जारी किए गए। इसके अलावा जीएमडीए मास्टर सड़कों पर अवैध कब्जे के कई मामलों का भी निपटारा किया गया।
अनुमति के अभाव के संबंध में 24 नोटिस जारी किए गए। अधिकारियों ने कहा हमारा उद्देश्य सभी मालिकों को जीएमडीए की मुख्य सड़कों से अपने प्रतिष्ठानों तक सीधे पहुंच बनाने व प्राधिकरण से उचित अनुमति लेने के प्रावधान के बारे में जागरूक करना है। जीएमडीए रोड पर अनधिकृत पहुंच बिंदु बनाने में लिप्त पाए जाने वालों के प्रति शून्य सहिष्णुता होगी। जीएमडीए की प्रवर्तन शाखा ने पहले इन क्षेत्रों का दौरा किया था। उस समय सभी उल्लंघनकर्ताओं को अपना अतिक्रमण हटाने व जीएमडीए सड़कों पर किए गए किसी भी अवैध व अनधिकृत पहुंच को बंद करने के निर्देश जारी किए थे।
डीटीपी आर एस बाठ ने कहा कि आज उल्लंघनकर्ताओं को नोटिस जारी किए गए। कानून का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। विभाग की ओर इसे लेकर अभियान की शुरूआत की जा चुकी है। जल्द ही कई और लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।