विज्ञापन टैक्स घोटालेबाज़ों को नोटिस जारी, नामी बिल्डरों पर करोड़ो के घोटाले का आरोप
punjabkesari.in Tuesday, Aug 31, 2021 - 12:52 PM (IST)
गुरुग्राम (मोहित): नगर निगम गुरुग्राम ने करोड़ो के विज्ञापन घोटाले की तफ़्तीश तेज़ कर तमाम बड़े बिल्डरों एवम नामचिन शख्शियतों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। नगर निगम कमिश्नर की माने तो तकरीबन 200 करोड़ से ज्यादा का विज्ञापन टैक्स इन बिल्डरों ,मॉल्स,सरकारी व गैर सरकारी जमीनों पर विज्ञापन लगा रहे लोगो पर बकाया है जिन्हें की नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है।
वहीं इस मामले में मेयर मधु आज़ाद ने आरोप लागये की तत्कालीन अधिकारियों की मिलीभगत से यह सब गड़बड़झाला किया जा रहा था। मेयर मधु आज़ाद की माने तो नगर निगम को अभी तक करोड़ो की इनकम का नुकसान हो चुका है जो लगातार जारी है, जिसे लेकर सदन की बैठक में पार्षदों द्वारा जांच की बात कही गयी थी और अब इस मामले की जांच तेज़ी से की जा रही है, वही इस मामले में सीएम खट्टर की माने तो जल्द ही हरियाणा की नई विज्ञापन पॉलिसी लागू होगी जिसके बाद कोई इस तरह की हिमाकत नही कर पायेगा।
बता दें कि इस गबड़बड़झाले मे रैपिड मेट्रो,डीएलएफ,एमजीएफ मेट्रोपोलिटन, के साथ साथ दर्जन भर एजेंसी शामिल है जिन पर विज्ञापन टैक्स का करोड़ो का बकाया है। ऐसे में देखने वाली बात जरूर होगी कि कब तक इन तमाम घोटालेबाज़ों से नगर निगम यह टैक्स की रकम वसूल पाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)