लोकसभा उपचुनाव के लिए राजस्थान में देय अवकाश अधिसूचित

punjabkesari.in Thursday, Jan 25, 2018 - 12:28 PM (IST)

चंडीगढ़(ब्यूरो): हरियाणा सरकार ने 29 जनवरी को राजस्थान में लोकसभा के उपचुनाव के लिए मतदान के चलते वहां मतदाता के रूप में दर्ज अपने कर्मचारियों के लिए देय अवकाश अधिसूचित किया है, ताकि वे अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें। ऐसे कर्मचारी उस दिन विशेष आकस्मिक अवकाश ले सकते हैं। एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी। 

उन्होंने बताया कि यह अवकाश परक्राम्य लिखत अधिनियम, 1881 की धारा 25 तथा जन प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 135बी के तहत हरियाणा सरकार के उन सभी कार्यालयों, बोर्डों, निगमों और शैक्षणिक संस्थानों में लागू होगा, जहां राज्य सरकार के कर्मचारी राजस्थान (8-अलवर संसदीय क्षेत्र, 13-अजमेर और 183 मंडलगढ़ (भीलवाड़ा) में मतदाता के रूप में दर्ज हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static