कुख्यात अपराधी विक्रम भाम्भू गिरफ्तार,1 किलो अफीम, पिस्तौल व 14 जिंदा कारतूस बरामद

punjabkesari.in Tuesday, Oct 20, 2020 - 09:04 AM (IST)

फतेहाबाद: पुलिस के स्पैशल स्टाफ ने अनेक आपराधिक मामलों में शामिल विक्रम भाम्भू निवासी गांव नाढोडी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अफीम, अवैध पिस्तौल व 14 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। इस संबंधी पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि स्पैशल स्टाफ की एक टीम सहायक उपनिरीक्षक हरपाल सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र में गश्त गांव झलनियां पहुंची तो मोटरसाइकिल पर आ रहे उक्त आरोपी को शक के आधार पर रूकने का इशारा किया। पुलिस को देखते ही युवक ने भागने का प्रयास किया तो पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे काबू कर लिया। तलाशी दौरान आरोपी से एक किलो 10 ग्राम अफीम, 32 बोर की अवैध पिस्तौल, 14 जिंदा कारतूस बरामद हुए। बता दें कि आरोपी विक्रम करीब एक माह पहले ही जेल से बाहर आया था और वह यह पिस्तौल व अफीम यू.पी. से लेकर आया है। पुलिस पूछताछ में विक्रम ने बताया है कि वह इलाके में अपनी दहशत दोबारा से फैलाने के लिए वारदात करने की फिराक में था।

फतेहाबाद के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि स्पैशल स्टाफ द्वारा झलनियां एरिया से कुख्यात अपराधी विक्रम भाम्भू को गिरफ्तार किया है, के खिलाफ जिले में हत्या प्रयास, लूट, डकैती व आम्र्स एक्ट के 18 मामले दर्ज हैं। आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया है। इस दौरान आरोपी से हथियार व अफीम सप्लायर के बारे पूछताछ की जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static