अंबाला कोर्ट ने बढ़ाया कांग्रेस विधायक का रिमांड, अब इतने दिनों तक ED की गिरफ्त में रहेंगे सुरेंद्र पंवार

punjabkesari.in Monday, Jul 29, 2024 - 05:46 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर): सोनीपत से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार का रिमांड सोमवार को खत्म हो गया था। जिसके बाद ईडी ने आज उन्हें अंबाला कोर्ट में पेश किया। वहीं कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार को 3 दिन के इडी के रिमांड पर भेजा है। कांग्रेस विधायक अब 1 अगस्त तक ईडी के रिमांड पर रहेंगे। साथ ही आगे की जांच के लिए ईडी ने 5 दिन का रिमांड मांगा था।

बता दें कि सुरेंद्र पंवार खनन से जुड़े मामले में 20 जुलाई को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद ईडी कांग्रेस विधायक को अंबाला कोर्ट लेकर पहुंची थी। उसके बाद इन्हें नौ दिन के रिमांड पर लिया गया था। सुरेंद्र पंवार को कोर्ट में पेश किया गया। जहां पूरा दिन चली कोर्ट कार्रवाई के बाद आगे की जांच के लिए सुरेंद्र पंवार को 3 दिन के रिमांड पर भेज दिया गया। सुरेंद्र पंवार 1 अगस्त तक ईडी के रिमांड पर रहेंगे।

PunjabKesari

तीन दिन का बढ़ाया रिमांड

खनन मामले में ईडी की गिरफ्त में चल कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार को आज 9 दिन का रिमांड पूरा होने के बाद अंबाला कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट में विधायक सुरेंद्र पंवार को पेश करने के बाद ईडी ने 5 दिन का फिर से रिमांड मांगा। जिस पर सुरेंद्र पंवार के वकील ने एतराज जताया। जहां कोर्ट में ईडी के वकील व सुरेंद्र पंवार के वकील ने अपना अपना पक्ष रखा। वहीं लंबी कार्रवाई के बाद सुरेंद्र पंवार का 3 दिन का रिमांड कोर्ट ने मंजूर करते हुए रिमांड पर भेज दिया। ईडी ने कोर्ट से आगे की जांच के लिए रिमांड की मांग रखी थी, जिसे कोर्ट ने मंजूर किया।

गौर रहे कि चार जनवरी को ईडी की टीम ने सोनीपत से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार और उनके सहयोगियों के ठिकाने पर छापेमारी की थी। ईडी अधिकारी अपने साथ विधायक सुरेंद्र पंवार के आवास और कार्यालय से कुछ जरूरी कागजात ले गए थे। यह कार्रवाई अवैध खनन को लेकर की गई थी। ईडी को अवैध माइनिंग के इनपुट मिल रहे थे। जिसको लेकर कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार और उनके सहयोगियों के घर ईडी की टीम ने छापेमारी की थी। इस दौरान ईडी अधिकारियों ने दस्तावेजों को खंगाला था। उसके बाद ईडी की टीम जांच पूरी कर वापस चली गई थी। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Nitish Jamwal

Related News

static