Haryana: अब चैटबॉट बताएगा भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायत का आसान तरीका, बस करना होगा ये काम

punjabkesari.in Monday, Sep 22, 2025 - 06:32 PM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा में भ्रष्टाचार की शिकायत करना अब और आसान हो गया है। स्टेट विजिलेंस और एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एआई (AI) आधारित व्हाट्सएप चैटबॉट लॉन्च किया है। इस चैटबॉट की मदद से लोग जान सकेंगे कि रिश्वतखोरी या भ्रष्टाचार की शिकायत कहां और कैसे दर्ज करवाई जा सकती है।

इसके लिए ACB (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) की आधिकारिक वेबसाइट पर चैटबॉट का लिंक उपलब्ध है। उपयोगकर्ता को केवल दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा, जिसके बाद मोबाइल पर चैटबॉट खुल जाएगा। यहां लोग सवाल पूछकर शिकायत दर्ज करने की पूरी प्रक्रिया समझ सकते हैं। चैटबॉट बताएगा कि शिकायत करते समय कौन-कौन से दस्तावेज और सबूत जरूरी हैं। इसके अलावा, यदि किसी को ACB कार्यालयों या अधिकारियों के संपर्क नंबर चाहिए हों, तो वे भी तुरंत उपलब्ध हो जाएंगे।

चैटबॉट 4 भाषाओं में देगा जवाब

ACB के ADGP आलोक मित्तल ने बताया कि इस चैटबॉट से आम नागरिकों को शिकायत प्रक्रिया समझने में आसानी होगी और उन्हें जानकारी के लिए कार्यालयों में फोन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ADGP ने बताया कि यह चैटबॉट 4 भाषाओं में सुविधा देगा, जिनमें हिंदी, अंग्रेजी, पंजाबी और हिंग्लिश शामिल है। जिस भाषा में सवाल किया जाएगा, जवाब भी उसी भाषा में मिलेगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static