अब होगी सफाई, सवा चार करोड़ रुपये से हटेंगे कूड़े के ढेर

punjabkesari.in Thursday, Mar 24, 2022 - 12:02 PM (IST)

सोहना(सतिश): अरावली की तलहटी में बनाए गए कूड़े के पहाड़ से अब जल्द ही लोगों को छुटकारा मिलने वाला है क्योंकि सोहना नगर परिषद ने एनजीटी द्वारा जारी की गई गाइडलाइन को देखते हुए एक निजी कंपनी को चार करोड़ 27 लाख रुपये में टेंडर दे दिया है।

जिसका कार्य भी कंपनी द्वारा शुरू कर दिया गया है। कंपनी इस कूड़े के पहाड़ से खाद बनाने का काम करेगी। इसके अलावा कूड़े के पहाड़ से निकलने वाले कांच व पॉलीथिन को अलग किया जा रहा है।

बता दें, कि सोहना नगर परिषद द्वारा जहां पर कूड़ा निस्तारण किया जा रहा था उससे वहां पर रहने वाले स्थानीय निवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इतना ही नहीं स्थानीय निवासियों ने शहर की गंदगी को उठाने के लिए स्थानीय अधिकारियों से कई बार आग्रह भी किया गया था। लेकिन नगर परिषद द्वारा दिए गए टेंडर के बाद अब स्थानीय निवासियों ने राहत की सांस ली है।

भले ही परिषद प्रशाशन ने कूड़े के पहाड़ को खत्म करने के लिए टेंडर दे दिया हो। लेकिन परिषद प्रशाशन द्वारा यह रूप रेखा अभी तक तैयार नही की गई है कि एक टेंडर के खत्म होने के बाद शहर से निलकने वाले कचरे का निस्तारण कहां पर किया जाएगा।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भीबस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vivek Rai

Recommended News

Related News

static