अब फरीदाबाद एयरफोर्स स्टेशन से 100 मीटर की दूरी तक रजिस्ट्री हो सकेगी : दुष्यंत चौटाला
punjabkesari.in Wednesday, Mar 16, 2022 - 09:44 AM (IST)

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद एयर फोर्स स्टेशन से 100 मीटर की दूरी तक अब रजिस्ट्री हो सकेगी, इसके लिए 48 घंटे के अंदर जमीन के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने यह आश्वासन आज यहां हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा द्वारा उठाए गए प्रश्न के उत्तर में दिया। उन्होंने कहा कि कई वर्ष पहले सरकार की अनुमति के बिना एक अधिकारी ने यहां जमीनों के रजिस्ट्रेशन पर रोक लगाई थी। उस अधिकारी के खिलाफ भी जांच की जाएगी कि उसने ऐसा क्यों किया।
दुष्यंत ने बताया कि एक एकड़ से ज्यादा क्षेत्र की जमीन की रजिस्ट्री पर शहरी स्थानीय निकाय विभाग से अनुमति लेनी होगी। जबकि एक एकड़ से कम क्षेत्र की जमीन की रजिस्ट्री के लिए टाऊन एंड कंट्री प्लाङ्क्षनग तथा शहरी स्थानीय निकाय विभाग से अनुमति लेनी होगी। डिप्टी सी.एम. ने एक अन्य सदस्य के सवाल का जवाब देते हुए बताया कि चरखी दादरी में चरखी-घसोला ङ्क्षलक रोड से भिवानी-रोहतक बाईपास वाया मेजबान चौक तक सड़क बनाई जाएगी, जिसके लिए डी.सी. को एक माह में एन.ओ.सी. लेने के निर्देश दिए हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)