पूर्व शिक्षा मंत्री का बयान, बोले- किसान आंदोलन पर अब क्युमनिस्ट व कांग्रेस पार्टी ने किया कब्जा
punjabkesari.in Friday, Jun 25, 2021 - 05:00 PM (IST)

झज्जर(प्रवीण धनखड़): प्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलाश शर्मा ने किसान आंदोलन पर बड़ा बयान दिया है। शर्मा ने कहा कि किसान आंदोलन अब आंदोलन नहीं रहा है। उस पर कांग्रेस व क्म्यूनिस्ट पार्टी ने कब्जा कर लिया है। शर्मा शुक्रवार को झज्जर के कैनाल रेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओ से मिलने पहुचे थे।
इस दौरान उन्होने पत्रकारो से बातचित करते हुए कहा कि भूपेन्द्र सिंह हुडडा खुलकर किसानो को प्रतिन्धित्व करते हुए सामने आए मैं खुद नरेन्द्र मोदी से उनकी मुलाकात कराउंगा, लेकिन हुडडा साहब भी प्रदेश के दो बार सीएम रहे है। उनको हरियाणा के हक के लिए भी आवाज उठानी चाहिए और प्रदेश की राजधानी बनाने के लिए भी बात करनी चाहिए। शर्मा ने सवाल पुछते हुए कहा कि कसार के मुकेश मुगदिल की मौत व पश्चिम बंगाल की युवती के साथ रेप की जिम्मेवार कौन है। कोई किसान नेता इसकी जिम्मेवारी लेगा। सच्चाई तो ये है किसान आंदोलन का कोई ठोस नेता नही हैं।
हरियाणा के भोले भाले किसान को कुछ लोगो ने अपने राजतिक फायदे के लिए इस्तेमाल किया गया है। हमार किसान इनके बहकावें में आया ये चिंता का विषय है। शर्मा ने कहा कि कुछ राजनितक दल आंदोलन के माध्यम से हरियाणा के छत्तीस बिरादरी के भाईचारे को तोडना चाहते है जो बहुत ही प्राचीण है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)