Good News: अब सवा घंटे में पूरा होगा जींद से दिल्ली का सफर , जल्द शुरु होगा ये नया हाईवे

punjabkesari.in Saturday, Jan 11, 2025 - 01:01 PM (IST)

जींद: हरियाणा के वाहन चालकों के लिए अच्छी खबर है। जल्द ही NH- 352A पर वाहन रफ्तार भरते दिखाई देंगे। यह हाईवे जीटी रोड (NH-44) से शुरु होकर सोनीपत और गोहाना से होते हुए जींद तक जाता है। इस हाईवे का निर्माण दो चरणों में पूरा होगा और इसके निर्माण पर करीब 1380 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

80 किलोमीटर लंबे इस हाइवे के पहले चरण में गोहाना से जींद तक सड़क निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। वहीं, सोनीपत से गोहाना के बीच इसी साल मार्च महीने तक हाईवे का निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके बाद अप्रैल में वाहन चालक नये हाईवे पर सोनीपत से जींद तक का सफर सवा घंटे में पूरा कर सकेंगे।

 सोनीपत शहर से दिल्ली- अंबाला और जींद- सोनीपत रेल लाइन गजरती है। रेलवे से पावर ब्लॉक मिलने के बाद दिल्ली-अंबाला रेलवे लाइन के ऊपर गार्डर रख दिए गए हैं। अब सोनीपत-जींद रेल लाइन पर गार्डर रखने का काम बाकी है। गार्डर रखने के बाद पुल का काम पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद वाहनों की आवाजाही शुरु हो जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static