पैट्रोलियम डीलर एसो. का फैसला , अब पुलिस विभाग को नहीं मिलेगा उधार में पैट्रोल व डीजल

punjabkesari.in Friday, Aug 26, 2022 - 09:47 AM (IST)

पानीपत : प्रदेश में पैट्रोल पम्पों पर लूटपाट की घटनाएं लगातार हो रही हैं। सोनीपत के पैट्रोल पम्पों पर पिछले 15 दिनों में लूट व पम्प कर्मी पर हमला करने की 5 बड़ी वारदातें हो गई हैं। इसके बाद भी सोनीपत पुलिस की आंख नहीं खुली है। इससे प्रदेश के सभी पैट्रोल पम्प मालिकों व कर्मचारियों में भारी रोष है। वहीं पुलिस की कार्यप्रणाली के प्रति भी नाराजगी है। लूट की घटनाओं और पुलिस द्वारा आपराधिक वारदातों का खुलासा व आरोपियों को नहीं पकड़े जाने के विरोध में 26 अगस्त को सोनीपत जिले में सभी पैट्रोल पम्प बंद करेंगे। यह ऐलान हरियाणा पैट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के चेयरमैन संजीव चौधरी ने पानीपत में संगठन की बैठक के बाद किया।

राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के उपाध्यक्ष व पैट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के चेयरमैन संजीव चौधरी ने कहा कि 26 से ही हरियाणा में कोई पैट्रोल पम्प पुलिस को उधार में पैट्रोल व डीजल नहीं देगा। उन्होंने कहा कि यदि जल्दी ही सोनीपत के पैट्रोल पम्पों पर हुई पांचों लूट के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया तो हरियाणा के पैट्रोल पम्प संचालक पम्प बंद करके चाबियां मुख्यमंत्री मनोहर लाल को सौंपने जाएंगे। हरियाणा के पैट्रोल पम्प संचालकों की पुलिस विभाग पर 30 करोड़ रुपए से अधिक की राशि बकाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static