ASI संदीप सुसाइड केस में अब होगा बड़ा खुलासा, DSP ने दे दिए ये आदेश....

punjabkesari.in Wednesday, Oct 22, 2025 - 10:18 AM (IST)

रोहतक: एएसआई संदीप सुसाइड केस की जांच अब एसआईटी करेगी। डीएसपी दिलीप सिंह के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम का गठन मंगलवार को कर दिया। टीम में डीएसपी दिलीप सिंह व एसएचओ सदर सुरेंद्र कुमार के साथ एक एसआई को शामिल किया गया है। टीम का गठन पुलिस विभाग के वरिष्ठ अफसरों के निर्देश पर जिले के वरिष्ठ संदीप सिंह अफसरों ने किया है। 

एसआईटी टीम में शामिल पुलिस के अफसर बुधवार से जांच शुरू कर देंगे, ताकि एएसआई संदीप के सुसाइड केस से पर्दा हटाया जा सके। एसआईटी की टीम बुधवार को घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ ही पीड़ित परिजनों के बयान भी दर्ज करेंगी। वहीं, रोहतक रेंज के आईजी रहे वाई पूरन कुमार के गनर सुशील की गिरफ्तारी के वक्त एएसआई संदीप के साथ कौन कौन पुलिसकर्मी मौजूद रहे। उनसे भी पूछताछ की जाएगी, ताकि जांच को आगे बढ़ाने के साथ ही पूरे मामले का खुलासा किया जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static