ग्रामीण ग्राहकों के लिए खुशखबरी, अब बिजली बिलों के डिजिटल भुगतान पर मिलेगा ये फायदा
punjabkesari.in Saturday, Dec 25, 2021 - 10:39 AM (IST)

चंडीगढ़: उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम ने शहरों की तर्ज पर ग्रामीण ग्राहकों को भी डिजिटल भुगतान करने पर प्रोत्साहन राशि देने की योजना शुरू की है। उपभोक्ता बिजली बिलों का डिजिटल भुगतान डेबिट या क्रेडिट रोध कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग आदि से कर सकते हैं। पहली बार बिजली बिलों ई का डिजिटल भुगतान करने पर 20 रुपए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसके प्रकाशित बाद 2000 तक के डिजिटल भुगतान पर बिल राशि का 0.5% प्रोत्साहन कैटेगिरी सूचना राशि (अधिकतम 10 रु. तक) दी जाएगी।
उपभोक्ता द्वारा लगातार 6 बिलों का डिजिटल भुगतान करने पर 50 रुपए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। 90% से अधिक बिजली बिल भुगतान करने वाले व उनमें से 90% से अधिक बिल भुगतान डिजिटल माध्यम से करने वाले गांवों की पंचायतों को निगम द्वारा 2 लाख देकर सम्मानित किया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)