अब हरियाणा से राजस्थान का सफर होगा आसान, जल्द बनने जा हा है ये New Highway

punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2025 - 02:50 PM (IST)

हरियाणा डेस्क: केंद्र सरकार देशभर में सड़क नेटवर्क को मजबूत करने के लिए तेजी से काम कर रही है। नए हाईवे का निर्माण और मौजूदा सड़कों का सुधारीकरण आम जनता के लिए सफर को आसान और कम समय लेने वाला बना रहा है। इस दिशा में एक और अहम प्रोजेक्ट शुरू किया गया है।

हरियाणा के सिरसा से राजस्थान के चूरू तक एक नया हाईवे बनाया जा रहा है। इस हाईवे की कुल लंबाई का अभी सर्वे चल रहा है, लेकिन सिरसा में 34 किलोमीटर लंबाई का हिस्सा पहले ही तय हो चुका है। यह हाईवे सिरसा-जमाल, फेफाना, नोहर वाया तारानगर, चूरू से होकर गुजरेगा। हाईवे के निर्माण से क्षेत्र में बस सेवाओं में बढ़ोतरी होगी, जिससे लोगों को आने-जाने में सहूलियत मिलेगी।


यह नया हाईवे सिरसा-नोहर-तारानगर होते हुए चूरू को नेशनल हाईवे से जोड़ेगा।हाईवे के निर्माण के लिए एक निजी कंपनी ने सर्वे का काम शुरू कर दिया है। सर्वे की रिपोर्ट राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय को सौंपी जाएगी। यह हनुमानगढ़ का सबसे लंबा पहला राजमार्ग होगा।कैंचियां से सूरतगढ़ तक इस राजमार्ग का केवल 6 किलोमीटर हिस्सा हनुमानगढ़ में होगा, जबकि बाकी हिस्सा श्रीगंगानगर जिले में होगा। इस हाईवे के निर्माण से चूरू, चलकोई, तारानगर, साहवा, नोहर, फेफाना और सिरसा के लोगों को विशेष लाभ मिलेगा।

वाहनों के लिए नोहर से सीधा हाईवे मिलेगा, जिससे सफर आसान और तेज हो जाएगा। इस हाईवे से चूरू, जयपुर, और दिल्ली तक का सफर भी सुविधाजनक होगा।भविष्य में इसे 2 लेन और 4 लेन में बदलने की योजना है। इस हाईवे से स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

लोगों को लंबी दूरी के सफर में समय की बचत होगी और वाहन चालकों को बेहतर सड़कों का लाभ मिलेगा।यह हाईवे हरियाणा और राजस्थान को बेहतर कनेक्टिविटी से जोड़ने के साथ क्षेत्र के विकास को नई दिशा देगा। आने वाले समय में यह सड़क न सिर्फ सफर को आसान बनाएगी, बल्कि क्षेत्र की आर्थिक प्रगति का आधार भी बनेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static