Ambala: मां से दूर हुआ कलेजा का टुकड़ा, अब मासूम को रहना होगा अलग, जानिए वजह

punjabkesari.in Wednesday, Sep 03, 2025 - 01:00 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : टांगरी नदी में आया 36 हजार क्यूसेक पानी अब लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। नदी में जलस्तर तो काम हो गया, लेकिन आसपास के इलाकों में जलभराव कम होने का नाम नहीं ले रहा। ताजा मामला अंबाला छावनी के विकासपुरी का है जहां इस जल भराव की वजह से एक महिला अपनी डेढ़ साल की मासूम बच्चे से दूर हो गई है।

दरअसल, महिला के घर में पानी भर चुका है और परिवार के पास अभी रहने की जगह नहीं है। इन मुसीबत को देखते हुए महिला ने अपनी डेढ़ साल के बच्चे को अपने रिश्तेदारों के घर भेज दिया और खुद छत पर रहने को मजबूर है। बातचीत करते हुए नम भरी आंखों से महिला ने अपनी आपबीती बताई और कहा कि प्रशासन सुध तक नहीं ले रहा। 3 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक पानी नहीं उतरा है और कोई पूछने तक नहीं आया। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static