अब सरकारी डिपो पर महिलाएं बांटेंगी राशन, कैथल में महिलाओं के लिए 84 डिपो आरक्षित (VIDEO)
punjabkesari.in Thursday, Aug 03, 2023 - 12:24 PM (IST)
कैथल (जयपाल) : महिलाएं आत्मनिर्भर बने इसके लिए सरकार ने अब सरकारी राशन डिपो में भी महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाया है जिस बीच 60 साल से ऊपर के राशन डिपो धारकों के लाइसेंस रद्द कर दिए हैं जिनकी जगह अब महिलाएं राशन डिपो चलाएंगी। इसके लिए खाद्य आपूर्ति विभाग ने सरल पोर्टल के द्वारा इच्छुक महिलाओं के आवेदन लेने शुरू कर दिए हैं।
बता दें कि कैथल जिले में कुल 84 राशन डिपो को महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है। इसके लिए सरकार द्वारा चलाए गए सरल पोर्टल के माध्यम से आवेदन मांगे गए हैं जिसकी अंतिम तिथि 7 अगस्त है।
जानकारी देते हुए डीएफसी निशांत राठी ने बताया कि आवेदन करने के बाद डिपो देने के लिए उन्होंने महिलाओं की तीन कैटेगरी को प्राथमिकता दी है, जिसने सबसे पहले एसिड अटैक से पीड़ित महिला दूसरे नंबर पर विधवा और तीसरे नंबर पर ऐसी महिलाएं रहेंगी जो इन दोनों कैटेगरी को छोड़कर ज्यादा पढ़ी लिखी होंगी। आवेदन के लिए शुरूआती शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास व उम्र 21 से 45 तक निर्धारित की है।
डिपो देने की प्रोसेस एक महीने में होगी पूरी
सबसे पहले महिलाएं आवेदन करेंगी। इसके बाद एएफएसओ इसकी रिपोर्ट बनाकर इंस्पेक्टर को भेजेगा। इंस्पेक्टर इसको 13 दिन के अंदर वेरीफाई कर डीएफएससी को भेजेगा। इस पूरी प्रोसेस में 1 महीने का समय लग सकता है। यानी सितंबर महीने में नए डिपो की सूची जारी होगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)