अनधिकृत विदेशियों के निष्कासन के लिए करेंगे एन.आर.सी. का गठन : बेदी

punjabkesari.in Sunday, Aug 05, 2018 - 11:07 AM (IST)

अम्बाला शहर (मुकेश): सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि अनधिकृत विदेशियों के निष्कासन के लिए यदि आवश्यकता हुई तो हरियाणा में भी एन.आर.सी. का गठन किया जाएगा। बेदी शनिवार को पंचायत भवन में भाजपा अनुसूचित जाति प्रदेश कार्यकारिणी बैठक के उपरांत मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने समाज के अन्य वर्गों के  साथ-साथ अनुसूचित जाति के हितों की सुरक्षा के लिए भी अभूतपूर्व प्रयास किए हैं।

उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति के जो मेधावी विद्यार्थी विदेशों में जाकर उच्च शिक्षा हासिल करना चाहते हैं उनके लिए भी सरकार की ओर से 50,000 रुपए तक की अनुदान राशि उपलब्ध करवाने का प्रावधान है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static