ट्रेनिंग के दौरान हुए हादसे में घायल हुआ NSG कमांडो, अस्पताल में तोड़ा दम
punjabkesari.in Wednesday, Jan 08, 2020 - 03:38 AM (IST)

गुरुग्राम(मोहित): हरियाणा के गुरुग्राम के मानेसर स्थित एनएसजी ट्रेनिंग सेंटर में सोमवार को हादसा हो गया। यहां एक एनएसजी कमांडो प्रदर्शन (डिमास्ट्रेशन) के दौरान छत से गिर गया। घायल कमांडो को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस को शाम को इसकी सूचना मिली। मंगलवार को शव का पोस्टमॉर्टम किया गया।
मानेसर थाना एसएचओ सतेंद्र सिंह ने बताया कि सोमवार को एनएसजी सेंटर में कमांडो डिमास्ट्रेशन चल रहा था। इसमें रूपेश नाम का कमांडो भी शामिल था। डिमास्ट्रेशन के दौरान गलत मूव की वजह से रूपेश पहली मंजिल से नीचे गिर गया। इसमें वह घायल हो गया। शाम को अस्पताल में उसकी मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि मृतक रूपेश पुत्र वीरेंद्र सिंह उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के बराई गांव का रहने वाला था। वह 2016 में एनएसजी में शामिल हुआ था।