सॉफ्टवेयर के जरिये नाबालिग लड़की की फोटो को न्यूड कर किया वायरल, 3 नामजद के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
punjabkesari.in Sunday, Nov 12, 2023 - 04:14 PM (IST)

जींद : आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) के आने के बाद देश में डीपफेक के मामले बहुत तेजी बढ़ रहे हैं। किसी की भी फोटो को आपत्तिजनक बनाकर वायरल करने का खेल सोशल मीडिया पर तेजी खेला जा रहा है। ताजा मामला जींद से सामने आया है। जहां एक नाबालिग लड़की की फोटो एडिट कर के उसे न्यूड कर दिया गया और उसके बाद सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। फोटो वायरल होने के बाद लड़की का परिवार सदमे है। पिता की शिकायत पर पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
बता दें कि शहर की एक कॉलोनी निवासी व्यक्ति को शिकायत दी है कि बीबीपुर निवासी प्रियपर्त, अर्बन स्टेट निवासी मुकुल, नवजीत ने उसकी बेटी की फोटो एक सॉफ्टवेयर के जरिये एडिट कर न्यूड कर दिया और उसे वायरल कर दिया। फोटो वायरल होने के बाद उसे समाज में काफी ज्यादा शर्मिंदा होना पड़ा। इतना हीं नहीं, जब से ये घटना हुई है उसकी बेटी सदमे में है। तीनों ने मिलकर उसकी व उसकी बेटी की छवि को खराब किया है।
फिलहाल शिकायक के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट, पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगामी कार्यवाही में जुट गई है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)