वीडियो पोस्ट करने के चक्कर में हरियाणा में युवक गिरफ्तार, जानिए क्या है मामला
punjabkesari.in Sunday, Feb 09, 2025 - 11:20 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_10_49_277481019dirtyvideo.jpg)
नूंह: संभल में 24 नवंबर को हुई हिंसा की घटना के बाद माहौल खराब करने के लिए भ्रामक वीडियो पोस्ट करने के मामले को लेकर पुलिस ने हरियाणा के नूह निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया है।
24 नवंबर को जामा मस्जिद में सर्वे को लेकर हुई हिंसा की घटना के बाद यूट्यूब पर एक वीडियो पोस्ट किया गया था जिसे संभल की जामा मस्जिद का बताया गया था। इस वीडियो में मस्जिद के अंदर तोड़फोड़ जैसे दृश्य दिखाए गए थे जिनको लेकर कहा गया था कि यह वीडियो संभल की जामा मस्जिद का है। पुलिस ने जांच की तो पता लगा की वीडियो किसी दूसरे राज्य की मस्जिद का था। इसके बाद ही 6 दिसंबर को साइबर थाने के दरोगा अनिल कुमार ने इस मामले को लेकर मुकदमा दर्ज कराया था।
लंबी जांच पड़ताल के बाद पुलिस उसे युवक तक पहुंच गई जिसे माहौल खराब करने के लिए यह वीडियो पोस्ट किया था। पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि साइबर थाना पुलिस ने हरियाणा के नूह मेवात थाना क्षेत्र अंतर्गत मसीत गांव के रहने वाले मोमिन पुत्र फारूख को गिरफ्तार किया है। मोमिन ने ही माहौल खराब करने के लिए वीडियो पोस्ट किया था।