जींद में बढ़ाई गई बसों की संख्या, रोडवेज ने इस वजह से उठाया ये कदम

punjabkesari.in Tuesday, Dec 05, 2023 - 01:56 PM (IST)

जींद: जींद में आयोजित की गई राजगुरु सेन भगत महाराज की जयंती पर हुए राज्य स्तरीय कार्यक्रम के संदर्भ में सोमवार को रोडवेज ने जींद रूट पर बसों की संख्या बढ़ाई। जींद रूट पर बसों की संख्या बढ़ाने के बाद सुबह से समय भी भेजे जानी वाली बसाें का समय भी बढ़ाया गया। इस दौरान सुबह छह से लेकर 11 बजे तक 12 की बजाय 20 समय निर्धारित किए गए थे।

गौरतलब है कि राज्य स्तरीय कार्यक्रम के आयोजन के बाद सरकार की तरफ से रोडवेज की बसों की सुविधा समारोह में शामिल होने वाले लोगों के लिए की जाती है। इसके साथ ही पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं के लिए बसों को लगाया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static