सीएम कैम्प ऑफिस पर विरोध प्रदर्शन करने वाली नर्सों की थी ये मांग (VIDEO)

punjabkesari.in Sunday, Aug 04, 2019 - 10:20 PM (IST)

करनाल (केसी आर्या): अपनी मांगों को लेकर हरियाणा भर से रविवार को करनाल में पहुंची नर्सों ने मुख्यमंत्री कैम्प ऑफिस पर जोरदार प्रदर्शन किया। वेतन में बढ़ोतरी सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन किया और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया। वहीं नर्सों के इस मोर्चे को संभालने के लिए प्रशासन ने बड़ी मौके पर संख्या में पुलिस बल की तैनाती की।

इस दौरान बड़ी संख्या में तैनात महिला पुलिस ने नर्सिंग स्टाफ महिलाओं को कैम्प ऑफिस के पास रोका। प्रदेश भर से पहुंची नर्सों ने कहा पिछले दिनों सरकार ने हमें वेतन आयोग के तहत 4600 रूपये दिया था जो कि 2016 में दिया जाना था, सरकार ने हमारा वेतन तो बढ़ा दिया, लेकिन सैलरी स्लैब में किसी भी तरह की बढ़त नहीं की। जिस कारण नया और पुराना कर्मचारी एक ही वेतन मान में आ गया है। इसी के चलते पुराने कर्मचारियों में रोष है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static