अखिल भारतीय सेवा संघ की नवनियुक्त जिला कार्यकारिणी को दिलाई शपथ

punjabkesari.in Monday, Aug 02, 2021 - 04:20 PM (IST)

ऐलनाबाद (सुरेन्द्र सरदाना): समाजसेवा में अग्रणी संस्था अखिल भारतीय सेवा संघ की नवनियुक्त जिला कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई। शपथ समारोह का आयोजन  होटल आर सी रिजेंसी में किया गया। इस कार्यक्रम में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष एडवोकेट वीरेन्द्र सिंह भादू, जिला संयोजक एडवोकेट सुरेन्द्र सरदाना व जिला सचिव डॉ वरुण गोदारा को संघ के प्रदेशाध्यक्ष इंद्र गोयल ने शपथ दिलवाई व इसके बाद उन्हें पद ग्रहण करवाएं।

इस अवसर पर संघ के प्रदेश सचिव विनोद धवन, प्रान्तीय कोषाध्यक्ष रामचन्द्र गुप्ता, प्रान्तीय मीडिया सलाहकार राजेन्द्र सपड़ा, हिसार के जिला सचिव कमल ककड़ सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस मौके पर उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष गोयल ने कहा कि अखिल भारतीय सेवा संघ से जहां भारत के विभिन्न प्रदेशों के लोग जुड़कर समाजसेवा के कार्य में लगे हुए हैं, वहीं विदेशों में रहने वाले भारतीय एनआरआई विदेशों में रहकर भी संघ से जुड़कर समाजसेवा के कार्यो में लगे हुए हैं।

उन्होनें कहा कि समाज सेवा एक ऐसा कार्यक्षेत्र हैं जहां पर न केवल व्यक्ति को जरूरतमंद लोगों की सहायता कर पुण्य कमाने का मौका मिलता है बल्कि इस क्षेत्र से जुडऩे से व्यक्ति को बहुत बड़ी पहचान व सम्मान भी मिलता है। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष भादू ने कहा कि अखिल भारतीय सेवा संघ एक ऐसा मंच है जहां पर समाज में फैले विभिन्न समाजसेवियों को आपस मे जोड़कर एक मंच पर लाकर एक दूसरे की सहायता से सामुहिक रूप से समाज सेवा करने का मौका प्रदान करता है। 

भादू ने कहा कि जो कार्य अकेला व्यक्ति नहीं कर सकता है, वही कार्य उसके लिए दूसरों के सहयोग से करना सुगम हो जाता है। उन्होंने कहा कि जिला के उन क्षेत्रों में संघ की शाखाओं को स्थापित किया जाएगा, जहां पर अभी तक संघ की शाखाएं नहीं हैं। ताकि जिलाभर में अधिक से अधिक लोगों को समाजसेवा के कार्यों से जोड़कर उन्हें सकारात्मक गतिविधियों से जोड़ा जा सके।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Related News

static