2 अक्तूबर तक जींद के 11 गांव होंगे लाल डोरा मुक्त

punjabkesari.in Saturday, Sep 12, 2020 - 11:12 AM (IST)

जींद(अनिल): हरियाणा सरकार की प्रदेश के गांव में लाल डोरा जमीन का समामित्व देने के लिए शुरू की गयी योजना के चलते जिला जींद से11 गांव शामिल किए गए है। इस कड़ी में 2 अक्तूबर तक स्वामित्व स्कीम के तहत जिला के 11 गांवों को लाल डोरा मुक्त कर दिया जाएगा। इस उदेश्य की पूर्ति को लेकर जिला प्रशासन द्वारा लगभग तमाम प्रकार की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। लाल डोरा मुक्त होते ही प्लाटों व मकानों की रजिस्ट्रियां उनके मालिकों के नाम करवाई जाएगीं जिसके लिए मालिकाना हक़ की आपतिया दर्ज करने के लिए अधिकारिओ ने गावो का दौरा कर ग्रामीणों को सूचित भी किया है जिसके लिए 12 सितम्बर को ग्राम पंचायतो के माध्यम से ग्राम सभा की बैठकों में निपटारा किया जायेगा। इस योजना के तहत 2 अक्टूबर गाँधी जयंती पर प्रदेश के मुख्यमंत्री 10 गांव की रजिस्ट्रिया उनके मालिकों को सोपेंगे तथा एक गांव की रजिस्ट्री देश के प्रदान मंत्री नरेंदर मोदी मालिक को सोपेंगे और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये ग्रामीणों से बात भी करेंगे। 

योजना के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दलबीर सिंह ने बताया कि इस योजना के तहत प्रथम चरण में जिला के 11 गांवों लाल डोरा मुक्त होने है,जिनमे जींद उपमडंल के संगतपुरा,जाजवान,ढांडा खेड़ी, इंटल कलां, व इंटल खुर्द गांव शामिल है। नरवाना उपमंडल के डिंडोली,दाता सिंह वाला,हंसडहैर,गढी ,पदार्थ खेड़ तथा रशीदां गांव शामिल है। उन्होंने बताया कि 12 सितम्बर तक सम्बंधित गांव के लोग अपने दावे एवं आपत्तियां दर्ज करवा सकते है। इसके बाद 12 सितम्बर को ही इन सभी गांवों में ग्राम सभा की बैठकों का आयोजन करवाया जाएगा और दावे एवं आपत्तियों का निपटान कर अन्तिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा।

दलबीर सिंह ने बताया कि जो गांव लाल डोरा मुक्त होने है,उन सभी गांवों के  नक्शे सर्वे ऑफ इण्डिया के महा सर्वेक्षक द्वारा तैयार किये जा चुके है। और इस योजना को प्रभावी ढंग से लागु करने के लिए 31 दिसंबर तक पुरे हरियाणा में सभी गांव की लाल डोरा जमीन का मालिकाना हक़ मालिकों को दे दिया जायेगा उन्होंने यह भी बताया की लाल डोरा जमीन की रजिस्ट्रियां बन जाने के बाद मालिक सरकार के प्रत्येक योजना का लाभ उठाने के साथ साथ बैंको द्वारा लोन सुविधा का भी लाभ उठा सकेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static