मंगलवार को मीट की दुकाने बंद करवाने पर अधिकारियों को करना पड़ा विरोध का सामना(video)

punjabkesari.in Tuesday, Mar 23, 2021 - 05:41 PM (IST)

कोई मंगलवार को मीट खाये या शुक्रवार को यह तो हर इंसान का निजी मामला है और हमारा संविधान हमे किसी भी दिन कुछ भी खाने पीने की छूट देता है ऐसे में ऐसे प्रस्ताव पास करना संविधान के खिलाफ है यह कहना है मस्जिद मीट शॉप एसोसिएशन के प्रधान ताहिर खान का...दरअसल नगर निगम के अधिकारी मस्जिद और शहर भर में खुली मीट शॉप को चेतावनी दे बंद करवाने जा रहे है ...और इसी को लेकर निगम अधिकारियों को विरोध का सामना भी करना पड़ा....हालांकि निगम अधिकारियों के सख्त रवैये को देखते हुए दुकान बंद जरूर कर ली गयी लेकिन नगर निगम के इस रवैये को लेकर मीट शॉप संचालकों में खासा गुस्सा साफ तौर से देखा जा सकता है.....


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kapil Kumar

Recommended News

Related News

static