क्षतिग्रस्त हुई सडक़ को जल्द से जल्द ठीक करवाना सुनिश्चित करें अधिकारी: दीप भाटिया

punjabkesari.in Thursday, Sep 07, 2023 - 09:19 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): सोनीपत से ककरोड़ गांव को जाने वाली सडक़ का कुछ हिस्सा नगर निगम की शिविर लाईन में प्राकृतिक व तकनीकी कारणों से आई खामी से क्षतिग्रस्त हो गया, जिसके कारण सडक़ कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था और लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही थी। इसी संदर्भ में गांवों के लोगों की लंबित शिकायत पर संज्ञान लेते हुए हरियाणा मानव अधिकार आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष दीप भाटिया ने ककरोई रोड़ का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण से पूर्व उन्होंने रेलवे रोड स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में पीडब्ल्यूडी तथा नगर निगम के अधिकारियों के साथ इस विषय की समीक्षा करते हुए सभी जानकारियां प्राप्त की। इस दौरान अधिकारियों ने उन्हें बताया कि 2014-15 में इस शिविर लाईन को 40 फुट की गहराई में बिछाया गया था लेकिन प्राकृतिक व तकनीकी कारणों शिविर लाईन का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और शिविर लाईनों के ज्वाइंट एक दूसरे से अलग हो गए, जिसके कारण शिविर का गन्दा पानी आगे एसटीपी में नहीं जा सका। इसको ठीक करने के लिए नगर निगम द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए इस लाईन के खराब होने के कारणों का पता लगाया गया और इसे ठीक किया गया। शिविर लाईन को ठीक करने के बाद रोड़ को रिपेयर करवाया गया लेकिन कुछ समय बाद शिविर लाईन का दूसरी जगह से कुछ हिस्से में दोबारा पहले वाली दिक्कत आई, जिसके कारण वहां से रोड़ क्षतिग्रस्त हो गया।

कार्यवाहक अध्यक्ष ने संबंधित अधिकारियों से इस परेशानी की पूरी जानकारी लेने के लिए घटना स्थल का निरीक्षण किया गया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जल्द से जल्द इस शिविर लाईन को ठीक कर सडक़ के क्षतिग्रस्त हिस्से का ठीक करवाएं ताकि लोगों को यहां से आने जाने में कोई परेशानी न आए। उन्होंने कहा कि अगर इसको लेकर मुख्यालय स्तर पर कोई कार्य पेंडिंग है तो उसपर भी तुरंत कार्यवाही करें।

उन्होंने मानवाधिकारों के संरक्षण पर बल देते हुए कहा कि किसी भी रूप में मानव अधिकारों का हनन नहीं होना चाहिए। मानव अधिकारों के संरक्षण के लिए आयोग मौजूद है। उन्होंने आम जनमानस का भी आह्वान किया कि यदि कहीं पर किसी भी स्थिति में मानवाधिकारों का हनन होता है तो उसकी सूचना मानवाधिकार आयोग को दें। उन्होंने कहा कि  मानव अधिकारों के संरक्षण के लिए हरियाणा मानव अधिकार आयोग हमेशा सक्रिय भूमिका में रहता है। ताकि किसी भी स्थिति में मानव के अधिकारों का हनन न हो सके। उन्होंने कहा कि इस बारे मानव अधिकार आयोग के पास प्रदेश के किसी भी हिस्से कोई शिकायत आती है तो आयोग उस पर तुरंत कार्यवाही करता है और दोषी के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाते हैं।

अंत में आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष ने अपनी पुरानी यादों को ताजा करने के लिए गांव ककरोई स्थित सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस को दौरा किया। उन्होंने बताया कि पुराने समय में उनके पिताजी जब सोनीपत में जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर कार्यरत थे तो उन्होंने अपने बचपन के दिन अपने परिवार के साथ यहां बिताए थे। आज यहां आकर उनके बचपन की सभी यादें दोबारा ताजा हो गई। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि हमें अपनी पुरानी धरोहरों को हमेशा सजाए रखना चाहिए ताकि हमारी आने वाली पीढिय़ों को हमारे इतिहास की जानकारी मिल सके। इस मौके पर उनके साथ आए हरियाणा मानव अधिकार आयोग के सूचना व जनसंपर्क अधिकारी पुनीत अरोड़ा, पीडब्ल्यूडी विभाग से एक्सईएन प्रशांत कौशिक, नगर निगम के एक्सईएन नितेश भी मौजूद रहे।

         (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)      

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static