Haryana: अधिकारी अब बिना बताए नहीं तोड़ सकेंगे सड़कें, मंत्री ने दिए सख्त आदेश

punjabkesari.in Friday, Jul 25, 2025 - 04:40 PM (IST)

चंडीगढ़ : प्रदेश में कंही भी सड़क तोड़ने से पहले अब विभाग को जानकारी देनी होगी। इसके लिए जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग और लोक निर्माण विभाग को तालमेल बनाकर काम करना होगा। कहीं भी सही सड़कों को तोड़कर सीवरेज-पेयजल आपूर्ति की लाइन बिछाने से पहले आपस में तालमेल बनाना जरूरी होगा। सड़कों के निर्माण से पहले जहां पाइप लाइन बिछाने की आवश्यकता होगी, वहां पहले दोनों विभाग के सहयोग से पाइप लाइन बिछाने के बाद सड़क बनाई जाएगी। 

जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं लोकनिर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में ये निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जहां भी ठेकेदार टेंडर में कम रेट भरते हैं, वहां जेई प्रत्येक कार्य की गुणवत्ता की निगरानी रखें। रणबीर गंगवा ने जनस्वास्थ्य विभाग के सीएम द्वारा की गई घोषणा कार्यों को जल्द पूरा कराने के आदेश दिए हैं। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static