दबंगों ने घर में घुसकर बुजुर्ग दंपत्ति को पीटा, पुलिस को दी शिकायत
punjabkesari.in Sunday, Feb 12, 2023 - 11:04 PM (IST)

फिरोजपुर झिरका,(ब्यूरो): थाना क्षेत्र के गांव बसईमेव में दबंगों द्वारा एक बुजुर्ग दंपत्ति के घर में घुसकर उनसे मारपीट करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि आरोपित वर्ष 2018 में हुए एक झगड़े के संबंध में बुजुर्ग दंपत्ति पर फैसले का दबाव बना रहे थे। मना करने पर दबंगों ने पीडि़त परिवार के साथ मारपीट की तथा उन्हें जान से मारने की धमकी। मारपीट के बाद बुजुर्ग दंपत्ति अब पुलिस के पास न्याय की गुहार लगाने पहुंचा है। जिस पर पुलिस ने जांच पड़ताल आरंभ कर दी है। पीडि़ता ने पुलिस को शिकायत में बताया कि पांच वर्ष पहले गांव के रहने वाले 10 लोगों ने उनके तथा उनके परिवार के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया था। इस दौरान 10 व्यक्तियों पर फिरोजपुर झिरका थाने में गंभीर धाराओं में केस दर्ज हुआ था।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
वर्तमान में यह केस जिला एवं सत्र न्यायालय में विचाराधीन है। इसी केस में फैसले का दबाव बनाने तथा अदालत में गवाही न देने के लिए आरोपित पक्ष के लोग उनपर निरंतर दबाव बनाकर उन्हें डरा धमका रहे हैं। 9 फरवरी की सुबह आरोपित पक्ष के कई लोग अचानक उनके घर आ गए तथा उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि आरोपित पक्ष के लोगों ने उनसे स्पष्ट कहा कि या तो गवाही उनके पक्ष में दो नहीं तो वो उन्हें जान से मार देंगे। पीडि़त परिवार ने पुलिस अधीक्षक तथा फिरोजपुर झिरका के डीएसपी सतीश वत्स और थाना प्रबंधक दयानंद से आरोपित पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।