पानीपत में रोडवेज की बस ट्राले में घुसी, सवारियों में मची चीख पुकार
punjabkesari.in Saturday, Jul 05, 2025 - 02:01 PM (IST)

पानीपत : पानीपत में शनिवार को नेशनल हाइवे-44 पर रोडवेज बस और ट्राले में टक्कर हो गई। इसमें ड्राइवर सहित करीब 8 सवारियां घायल हो गई। रोडवेज बस ट्राले से टकराने के बाद बस में चीख पुकार मच गई। एक्सीडेंट की सूचना डायल 112 पर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस और राहगीरों ने घायल सवारियों को अस्पताल में ले जाया गया।
जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह करीब साढे 11 बजे कैथल डिपो बस कैथल से दिल्ली जा रही थी। पानीपत बस स्टैंड से थोड़ी दूरी पर ये हादसा हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल घायलों का इलाज जारी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)