हुक्का पीने के दौरान गाली गलौज का विरोध करने पर बुजुर्ग के साथ मारपीट
punjabkesari.in Monday, Jan 23, 2023 - 09:25 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): हुक्का पीने के दौरान गाली गलोज का विरोध करने पर युवकों ने बुजुर्ग को जमकर पीटा। आरोप है कि युवकों ने बुजुर्ग को जान से मारने की धमकी भी दी। बिलासपुर थाना पुलिस ने बुजुर्ग की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
पुलिस को दी शिकायत में गांव बांस लांबी निवासी ऋषिपाल ने बताया कि वो 15 जनवरी को आईएमटी सेक्टर-4 से अपनी मोटरसाइकिल पर अपने घर जा रहा था। जब वह अपने गांव के पास पहुंचा तो रास्ते में सड़क पर एक मोटरसाइकिल खड़ी थी। उन्होंने उसे हटाने के लिए हॉर्न बजाया, तो गांव का ही रहने वाला राहुल घर से बाहर आया। वो बाइक उसी की थी। युवक ने उनसे कहा कि वह अभी बाइक हटाता है तब तक आप आकर हुक्का पीलो। उसके कहने पर वह हुक्का पीने बैठ गए। आरोप है कि वहां हुक्का पीने के दौरान राहुल उनके साथ गाली गलोच करने लगा। उन्होंने गाली देने का विरोध किया तो राहुल और उसके साथी मंजीत व प्रदीप ने उन्हें लात घूंसों से पीटना शुरू कर दिया। इस मार पिटाई में उन्हें चोटें भी आई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।