सोनीपत के साई सेंटर पहुंची ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा, पहलवानों के ट्रायल का लिया जायजा

punjabkesari.in Tuesday, Jun 06, 2023 - 01:38 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी मलिक) : ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा मंगलवार को सोनीपत के साई सेंटर पहुंची। पीटी उषा साई सेंटर में चल रही जूनियर पहलवानों अंडर 15 और अंडर 20 एशियन चैंपियनशिप व वर्ल्ड चैंपियनशिप के ट्रायल को लेकर यहां पहुँची। इस दौरान उन्होंने वहां की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।

मीडिया से बातचीत करते हुए उषा ने कहा कि उन्हें यहां पहंचकर अच्छा लगा। बच्चों का ट्रायल अच्छे से हो रहा है, युवा पहलवानों को देखकर काफी अच्छा लगा। आगामी कुश्ती संघ के चुनाव व पहलवानों-बृजभूषण के बीच चल रहे दंगल के सवालों पर बोलने से पीटी उषा बचती नजर आई। उन्होंने कहा कि हमारा मकसद ट्रायल को अच्छे से करवाना है।

बता दें कि कुछ दिनों पहले पहलवानों के धरने पर जंतर-मंतर पहुंची थी और उसमें उन्हें प्रदर्शनकारियों का भारी विरोध झेलना पड़ा था। जिसके बाद उन्हें धरनास्थल से बैरंग वापस लौटना पड़ा था।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static