23 अगस्त को कर रहे हैं कहीं सफर तो हो जाए सावधान, रोडवेज कर्मियों ने किया आंदोलन का ऐलान

punjabkesari.in Thursday, Aug 18, 2022 - 12:47 PM (IST)

रोहतक: जिला बस स्टैंड पर गुरुवार को हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा की बैठक हुई, जिसमें कर्मचारियों की मांगों पर मंथन किया गया, साथ ही आंदोलन का भी ऐलान कर दिया गया।   हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा ने सरकार पर मांगों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए आंदोलन को उग्र करने का निर्णय लिया। सांझा मोर्चा की बैठक नए बस स्टैंड पर वरिष्ठ सदस्य दिलबाग मलिक की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 23 अगस्त को प्रदेशभर में सभी डिपो पर विरोध प्रदर्शन का निर्णय लिया गया।

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार अपने चहेतों को फायदा पहुंचाने के लिए रोडवेज विभाग को बर्बाद करने पर तुली हुई है। तेजी से विभाग का निजीकरण किया जा रहा है। अगर सरकार ने निजी मार्गों पर 952 के लगभग परमिट देने का प्रयास किया तो रोडवेज कर्मचारी इस प्रक्रिया को किसी भी सूरत में बर्दाशत नहीं करेगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static