CBSE की तर्ज पर अब हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भी 9वीं-12वीं के सिलेबस करेगा कम

punjabkesari.in Wednesday, Aug 19, 2020 - 12:24 AM (IST)

अंबाला (अमन कपूर): कोरोना काल के चलते जहां इस बार पूरा सिस्टम चेंज हुआ है। वहीं इसका काफी हद तक असर शिक्षा पर भी पड़ा है। इस बार पढ़ाई ऑनलाइन होने के चलते छात्र ठीक ढंग से नहीं पढ़ पाए। जिसका असर अब सिलेबस पर भी पडऩे जा रहा है। सीबीएसई द्वारा पिछले दिनों 9 वीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक का सिलेबस कम किया गया। जिसकी तर्ज पर अब हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भी 30 प्रतिशत तक सिलेबस कम करने जा जा रहा है। इसको लेकर लगभग सब कुछ तय कर लिया गया है लेकिन पाठ्यक्रम से कितने चैप्टर हटाए जाएंगे इसका फैसला अभी होना है। 

अंबाला उप जिला शिक्षा अधिकारी ने जानकरी देते हुए बताया कि इसको लेकर जुलाई में एक मीटिंग हो चुकी है। छात्रों की सुविधा के लिए ऐसा किया जा रहा है। कोरोना के चलते स्कूल पिछले लम्बे समय से बंद है जिसको लेकर भी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड फैसला ले सकता है। यदि स्कूल खुलते हैं तो उसको लेकर प्लान जिला शिक्षा कार्यालय को भेज दिया गया है। यदि स्कूल खुलते हैं तो उसके लिए एंट्री और एग्जिट गेट अलग अलग रखने के निर्देश दिए गए हैं। यानि छात्र जिस गेट से अंदर आएंगे उस गेट से बाहर नहीं जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static